किसान आंदोलन : पिछले 24 घंटे से बना हुआ आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम

– मथुरा एसएसपी ने रूट किया डायवर्ट, पलवल-होडल के एसएसपी से की वार्ता 

मथुरा (हि.स.)। हरियाणा के होडल और पलवल में किसानों द्वारा चल रहे आंदोलन को लेकर मथुरा जिले में पिछले 24 घंटे के जाम शनिवार देरशाम बना रहा है। मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने पलवल और होडल के एसएसपी से वार्ता की है वहीं उन्होंने जाम की स्थिति से निपटने के लिए रूट डायवर्ट कर दिए है। इस दौरान शानिवार शाम तक दिल्ली-आगरा हाइवे पर जाम के हालात बने हुए हैं। मथुरा में छाता क्षेत्र के केडी मेडिकल कालेज से लेकर कोटवन बॉर्डर तक कई किलोमीटर वाहनों को लंबी कतारें लगी हैं। 
विदित रहे कि आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन रहता है लेकिन फिलहाल किसान आंदोलन के चलते एनएच-2 पर जाम के हालात पैदा हो गए हैं। शुक्रवार को किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर होडल और पलवल पर डिवाइडर सड़क पर डालकर मार्ग को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया है जिसकी वजह से आगरा की ओर से दिल्ली की तरफ जा रहे वाहनों की लंबी कतार जाम में फंस गई।
 कई किलोमीटर के इस जाम में छाता स्थित केडी मेडिकल कालेज से हरियाणा से लगे यूपी के कोटवन बॉर्डर तक वाहन जाम में फंसे हुए हैं। रात करीब 11 बजे रूट डायवर्ट करते हुए पुलिस ने वाहनों को राया कट तक निकाला, जिससे वाहन एक्सप्रेसवे से होकर आगे रवाना हुए। जो वाहन टाउनशिप से निकल गए उन्हें थाना छाता क्षेत्र में केडी मेडिकल कॉलेज पर रोक दिया गया। अधिकांश ट्रक, टैंकर आदि बड़े वाहन हाईवे पर ही खड़े रहे। शनिवार को सुबह तक करीब पांच किलोमीटर का लंबा जाम हाईवे पर लग गया। शाम छह बजे तक हाईवे पर यही हालात रहे। 
मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि किसानों के आंदोलन के चलते दिल्ली-मथुरा हाईवे पर जाम लगा है। टाउनशिप से रूट डायवर्ट कर वाहनों को राया कट तक भेजा जा रहा है, जिससे एक्सप्रेसवे होकर वाहन गंतव्य की ओर चले जाएं। जाम में फंसे ट्रक चालक इरफान ने बताया कि शुक्रवार की रात 12 बजे से हाईवे पर खड़े हैं। बिहार से फरीदाबाद जा रहे हैं। खाने-पीने का कोई साधन यहां उपलब्ध नहीं है। 
ट्रक चालक शिवपाल ने बताया कि जालौन से धान लेकर मथुरा आए हैं। रात दो बजे से हाईवे पर जाम में फंसे हैं। खाना भी नहीं खाया है। हाईवे पर चाय भी नहीं मिल रही है।  क्षेत्राधिकारी छाता जगदीश कालीरमन ने कहा कि पलवल में रास्ता रोककर किसान आंदोलन पर बैठे हुए हैं। उन्होंने बताया कि जाम की स्थिति को देखते हुए पलवल के पुलिस अधिकारियों से एसएसपी मथुरा की बातचीत हुई है।

error: Content is protected !!