किसानों ने रुकवाया दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का काम अनिश्चितकालीन धरना
मेरठ। पिछले कई दिनों से प्रशासनिक उपेक्षा झेल रहे किसानों के सब्र का बांध शुक्रवार को टूट गया। परतापुर के पांच गांव के किसानों ने अछरौंडा के निकट दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का काम बंद कराते हुए अंडरपास के निकट अनिश्चितकालीन धरना दे दिया।
बताते चलें कि समान मुआवजे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के दोनों ओर सर्विस रोड बनाए जाने की मांग करते हुए किसान पिछले कई दिनों से आंदोलनरत हैं। इसी कड़ी में मेरठ और गाजियाबाद के किसानों ने 14 तारीख से तीन दिवसीय अर्द्धनग्न पदयात्रा भी निकाली थी। जिसके बाद अधिकारियों ने सात दिन तक एक्सप्रेस वे का काम बंद रखने का आश्वासन देते हुए चार दिन में किसानों की समस्याओं के समाधान का वादा किया था। मगर, मेरठ के किसानों की कोई सुनवाई ना होने पर शुक्रवार को किसानों का गुस्सा फूट गया।
सपा नेता पवन गुर्जर के साथ किसान नेता सचिन राणा और महकार चौधरी आदि ने परतापुर क्षेत्र के पांच गांवों के किसानों के साथ अछरौंडा पहुंचकर एनएचएआई का काम रुकवा दिया। इसी के साथ दर्जनों किसान अंडरपास के नीचे धरना देकर बैठ गए। किसानों ने अपनी मांग पूरी ना होने तक अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान किया है।