किराए के मकान में चल रही थी नकली मसाला बनाने की फैक्ट्री

संवाददाता

संतकबीरनगर। जिले के थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के कसैला गांव में शुक्रवार को पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने नकली पान मसाला और खाद्य मसाला बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। फैक्ट्री पर भारी मात्रा में कई ब्रांडेड पान मसाले के रैपर और तैयार पान मसाला बरामद हुआ है। इसके अलावा इसे तैयार करने वाली मशीन भी बरामद की गई है। फैक्ट्री पिछले करीब तीन महीने से एक किराए के मकान में चल रही थी। खाद्य विभाग की टीम ने मौके से चार नमूने लिए। वहीं मशीनों सहित बरामद सभी सामग्री को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। कोतवाल ने प्रकरण में कहा कि अभी जांच चल रही है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कसैला में अवैध तरीके से नकली पान मसाला बनाने की फैक्ट्री चल रही है। इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की तो फैक्ट्री चलते हुए पाई गई। इसके बाद पुलिस की सूचना पर खाद्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और विधिवत जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि मौके से कई मशीनें बरामद हुई हैं, जिनसे अलग-अलग पान मसाला बनाने और उसे पैक करने का काम चल रहा था। इसके अलावा बड़ी मात्रा में पान मसाला के रैपर और पैक पान मसाला भी बरामद हुए हैं। वहीं एवरेस्ट मीट मसाला का भी रैपर मिला है।
इससे यह पुष्ट हुआ कि यहां पर पान मसाला के साथ ही खाद्य मसाला भी तैयार किया जाता था। आशुतोष राय ने बताया कि बरामद रैपर में कमला पसंद, शुद्ध प्लस, रॉयल, बनारसी आशिक, मानिकचंद सहित आधा दर्जन से अधिक ब्रांड हैं। इसके अलावा इसमें प्रयोग होने वाली सुर्ती, सुपाड़ी सहित अन्य सामग्री भी बरामद हुई है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय ने बताया कि अवैध फैक्ट्री से चार नमूने लिए गए हैं, जिसे जांच के लिए लैब में भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि सेहत के लिए यह कितना नुकसानदायक है। और उसी के अनुसार अभियोग पंजीकृत कराया जाएगा। इसके अलावा अन्य कार्रवाई पुलिस कर रही है। बरामद सामान पुलिस कस्टडी में है। बाकी की सारी कार्रवाई पुलिस के स्तर से ही की जाएगी।

error: Content is protected !!