कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ साझा किया रोमांटिक वीडियो

इन दिनों फिल्म अभिनेत्री कियारा आडवाणी और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के अफेयर के चर्चे हर तरफ हैं। 12 अगस्त को दोनों की फिल्म शेरशाह ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो चुकी है। इसमें दोनों की कमेस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। अब कियारा आडवाणी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं। इस वीडियो में कियारा ने व्हाइट कलर का लहंगा पहना हुआ है और पीले रंग का दुपट्टा उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है। सिद्धार्थ ब्राउन जैकेट और ब्लैक शर्ट- पैंट के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों का रोमांटिक अंदाज और कमेस्ट्री इसे और खास बना रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

उल्लेखनीय है सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की हालिया रिलीज फिल्म शेरशाह कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टन विक्रम के रोल में है, जबकि कियारा कैप्टन बत्रा की मंगेतर डिम्पल चीमा के किरदार में नजर आ रही हैं। इस फिल्म को फैंस के बीच काफी पसंद और सराहा जा रहा है। वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही फिल्म ‘थैंक गॉड’ और ‘मिशन मजनू’ में नजर आएंगे। कियारा आडवाणी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में नजर आएंगी।

error: Content is protected !!