काशी विद्यापीठ को लेकर फर्जी पोस्ट वायरल करने पर विवि प्रशासन गंभीर,मुकदमा की तैयारी

-विवि प्रशासन का पक्ष,वायरल पोस्ट में जो तिथि उत्तर पुस्तिका पर दर्शाई गई है,उस तिथि पर कोई भी परीक्षा नहीं हुई

वाराणसी (हि.स.)। सोशल मीडिया पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को लेकर एक फर्जी वायरल पोस्ट पर विद्यापीठ प्रशासन गंभीर है। वायरल पोस्ट में एक युवक ने काशी विद्यापीठ की परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिका को अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाया है। इसको पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने वायरल किया है।

शनिवार को विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ नवरत्न सिंह ने बताया कि वायरल पोस्ट में जो तिथि उत्तर पुस्तिका पर दर्शाई गई है। उस तिथि को विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में कोई भी परीक्षा नहीं थी। वह समय कोरोना काल था और उस सत्र में परीक्षार्थियों को प्रमोट किया गया था।

उन्होंने बताया कि उत्तर पुस्तिका के ऊपर जो क्रमांक लिखा है,वह हमारे स्टॉक से मेल नहीं खाता है। साथ ही साथ जहां पर पंजीयन संख्या/ नामांकन संख्या(केए2के) 22/2) लिखा है वह भी गलत है। क्योंकि यह संख्या साल को दर्शाती है जबकि परीक्षा का दिनांक 14 जुलाई 2020 दर्शाया गया है जो कि पूर्णतया फर्जी है। विश्वविद्यालय द्वारा केंद्र संख्या 246 पर भी बात की गई है।

केंद्र प्रभारी का कहना है कि इस तिथि को महाविद्यालय कोरोना की वजह से बंद था। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन फर्जी पोस्ट को वायरल करने वालों के विरुद्ध एफआईआर कराने जा रहा है। यह पोस्ट वायरल करके काशी विद्यापीठ जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है।

श्रीधर

आवश्यकता है संवाददाताओं की तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!