काशी के विश्वेश्वर मंदिर मामले की हाई कोर्ट में सुनवाई टली
प्रयागराज (हि.स.)। वाराणसी के विश्वेश्वर मंदिर-मस्जिद विवाद के मामले में शुक्रवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट में होने वाली सुनवाई टल गई है। अब यह सुनवाई 20 जुलाई को होगी।
मामले में न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया की एकल पीठ सुनवाई कर रही है। मंदिर पक्ष की ओर से शुक्रवार के दिन सुनवाई टालने का आग्रह किया गया। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई टाल दिया। इसके पहले याची पक्ष यानी सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता एसएफए नकवी ने अपनी दलील शुरू करनी चाही लेकिन कोर्ट ने मंदिर पक्ष के आग्रह का जिक्र किया और बहस को 20 जुलाई को प्रस्तुत करने को कहा। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान शिया वक्फ बोर्ड और अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से बहस होनी थी, लेकिन सुनवाई टलने की वजह से अब याची पक्ष की ओर से 20 जुलाई को बहस की जाएगी।
आर.एन.
आवश्यकता है संवाददाताओं की तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल – 9452137310