Wednesday, June 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकार्यशाला में बताया व्यस्त समय में तनाव मुक्त रहने का उपाय

कार्यशाला में बताया व्यस्त समय में तनाव मुक्त रहने का उपाय

लखनऊ (हि.स.)। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित एआईसीटीई अटल प्रायोजित पांच दिवसीय इंटरनेट ऑफ थिंग्स कार्यशाला का समापन शुक्रवार को हो गया। कार्यशाला के अंतिम दिन, प्रथम सत्र में हिमानी सिंह ने योग द्वारा ध्यान प्रक्रिया कराई। डॉ मनोज कुमार डडवाल ने व्यस्त समय में तनाव मुक्त रहने के तरीकों के बारे में बताया। अगले सत्र में अनिल चौधरी, कॉमविवा इंडिया, ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स में सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा की। 
अगले क्रम में डॉ. प्रेरणा मुखर्जी, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली, ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स के उपयोग से किस तरह सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है, इसके बारे में बताया। तीसरे सत्र में डॉ रवि प्रकाश पांडेय, डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या, ने प्रयोग के माध्यम से दिखाया कि इंटरनेट ऑफ थिंग्स, किस तरह हार्डवेयर उपकरणों में मध्यस्थ की तरह काम करता है। 

अंतिम सत्र और समापन समारोह में प्रोफेसर संजय कुमार सिंह, आईआईटी बीएचयू, वाराणसी, मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने बताया कि तकनीकी के बदलाव के साथ-साथ हमें तकनीकी और समाज में संतुलन बना करके रखना जरूरी है। प्रोफेसर केवी आर्या, एबीवी आईआईआईटी ग्वालियर ने बताया कि शिक्षकों की समाज में मुख्य भूमिका होती है इसलिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करना बहुत जरूरी है।  
प्रोफेसर अभय बंसल, एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा, विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि अच्छा शिक्षक बनने के लिए हमें सीखने और दोबारा सीखने की प्रक्रिया में शामिल रहना चाहिए। विवि के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने अध्यक्षीय संबोधन दिया और कार्यशाला में शामिल सभी प्रतिभागियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने के लिए बधाई दी।


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular