काबुल धमाके में 12 अमेरिकी सैनिकों समेत 80 की मौत, IS ने ली जिम्मेदारी

इंटरनेशनल डेस्क

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ठीक सामने 5 धमाके हुए। इनमें दो आत्मघाती हमले के थे। मीडिया रिपोर्ट्स में अफगान स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से 80 लोगों की मौत और 200 से ज्यादा के घायल होने का दावा किया है। यूएस सेंट्रल कमांड के मुताबिक, धमाकों में 12 अमेरिकी सैनिक भी मारे गए हैं। धमाकों के बाद काबुल एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रोक दी गई हैं। पेंटागन के सुरक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि इस आतंकी हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों की जान गई है और 18 घायल हुए हैं। व्हाइट हाउस कवर करने वाले पत्रकार जैक मिलर ने दावा किया कि धमाके में 11 अमेरिकी मरीन और एक कमांडो की मौत हुई है। काबुल धमाके पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि जिसने भी इसे अंजाम दिया है उसे हम माफ नहीं करेंगे न ही इसे भूलेंगे। शुरुआत से ही इन बम धमाकों के पीछे आतंकी संगठन आईएस (इस्लामिक स्टेट) का हाथ होने की बात सामने आ रही थी और देर रात उसने इसकी जिम्मेदारी भी ले ली। वहीं, रूसी समाचार एजेंसी ने तीसरा धमाका होने का भी दावा किया है। ये धमाका तालिबान के वाहन पर आईईडी के जरिए हुआ। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। काबुल एयरपोर्ट पर ब्लास्ट के बाद दुनिया भर में हलचल मच गई है। अमेरिका और ब्रिटेन ने सुरक्षा हालात को लेकर इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने इजरायल की यात्रा रद्द कर दी। फ्रांस ने अपने राजदूत को अफगानिस्तान से वापस बुला लिया है। न्यूज एजेंसी AFP ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के हवाले से कहा है कि फ्रांस के राजदूत अब पेरिस से काम करेंगे।

यह भी पढ़ें : ममता को सता रहा CM की कुर्सी जाने का डर!

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!