Monday, November 17, 2025
Homeकानपुर कानपुर में लूट गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

 कानपुर में लूट गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

कानपुर (हि.स.)। नौबस्ता थाने की पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर कई लूट की घटनाओं का खुलासा किया है। ये लोग बहुत शातिर किस्म के लुटेरे हैं।

सहायक पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों में प्रतीक बाजपेई,दिलीप मिश्रा और मयंक अग्निहोत्री उर्फ़ मन्नू है। मयंक और दिलीप के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे पूर्व में दर्ज किए गये हैं। इनके पास से लूट की वारदात में इस्तेमाल होने वाली दो मोटर साइकिल, एक स्कूटी और लूटी गई चार चेन और कुछ मोबाइल बरामद हुई है। ये लोग गिरोह बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। इन लोगों ने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता की स्वीकारोक्ति भी की है। पुलिस आयुक्त ने पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की।

महमूद/दीपक/सियाराम

RELATED ARTICLES

Most Popular