कानपुर में बच्चों पर विचित्र बुखार का कहर

कानपुर(हि.स.)। विचित्र बुखार कानपुर के बच्चों को कहर बरपा रहा है। बीते पांच दिनों छह बच्चों की जान जा चुकी हैं। जबकि कानपुर स्वास्थ्य महकमा ऐसी किसी भी प्रकार से होने मौते से अनभिज्ञता जाहिर कर रहा है। जबकि वर्तमान में कई लोग विचित्र बुखार से प्रभाहित है और वह बच्चों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है।

जिला अस्पताल उर्सला के यूएचएम के आईसीयू में तमाम बच्चे भर्ती है। जिनको डेंगू और अन्य बीमारियां हुई है, हालांकि यूएचएम के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल निगम ने विचित्र बुखार से अनभिज्ञता जताई है। उनका कहना है कि हमारे अस्पताल में रोजाना आठ से दस बच्चे आते है। जिनको डायरिया और बुखार की शिकायत होती है और वे उपचार के बाद यहां स्वस्थ्य होकर अपने घर जा रहें है। उन्होंने बताया कि इस समय मौसम बदल रहा है,इसलिए बरसात में भीगने से बचना चाहिए और जिससे बीमार होने की संभावना कम रहेगी।

अस्पताल में भर्ती बच्चों के परिजनों ने बताया कि तीन एवं चार दिनों से भर्ती है। सभी बच्चों के परिजनों ने बताया कि बुखार से बच्चे बहुत परेशान है। बच्चों के साथ उनके परिजन भी अस्पताल में पड़े हुए है।

महमूद

error: Content is protected !!