कानपुर में गर्भवती महिला ने खाया विषाक्त पदार्थ, पीआरवी ने बचाई अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान

कानपुर (हि.स.)। नौबस्ता थाना क्षेत्र में एक तीन माह की गर्भवती महिला ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। कमरा काफी देर से बंद होने पर पति को अनहोनी की आशंका जताते हुए तुरंत 112 नंबर डायल कर सूचना दी। जानकारी मिलते ही नौ मिनट के अंदर पीआरवी 0440 मौके पर पहुंच गए और महिला को अस्पताल में भर्ती कराते हुए उपचार कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

दरअसल, जनपद के दक्षिण इलाके में आने वाले नौबस्ता थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक द्वारा 112 नम्बर पर सूचना दी कि उसकी गर्भवती पत्नी ने कमरा अंदर से बंद कर लिया है। पति ने पत्नी के साथ कुछ अनहोनी की शंका जताई। इस सूचना के मिलते ही मौके पर पहुंची पीआरवी के जवानों ने पहले दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया, लेकिन जब सफलता नहीं मिली कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गये। अंदर बेहोशी की हालत में महिला फर्श पर बेहोशी की हालत में पड़ी थी। जिसे बिना समय गवांए पीआरवी ने पास के निजी अस्पताल पहुंचा और डाक्टरों ने उसका इलाज किया। करीब तीन घंटे बाद महिला को होश आया और उसकी हालत खतरे से बाहर है।

महिला की नौ माह पहले शादी हुई थी और उसे तीन माह का गर्भ था। महिला की जान बचाने वाली पीआरवी 0440 टीम में एसआई भोले बाबू पाठक, का. आशीष कुमार, अनुराग शुक्ला, महिला कां. अर्चना शामिल रही। पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने सोमवार को गर्भवती महिला की जान बचाने वाली पूरी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की घोषणा की है।

error: Content is protected !!