कानपुर में आकाशीय बिजली से एक महिला की मौत, तीन झुलसे
कानपुर(हि.स.)। नर्वल के पूरनपुर व महाराजपुर के महुआ गांव में शनिवार को वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों को उपचार के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नर्वल के पूरनपुर गांव निवासी किसान अजय कुमार कुशवाहा की 45 वर्षीय पत्नी निशा 18 वर्षीय बेटी किरन के साथ खेतों में शनिवार सुबह काम कर रही थीं। इसी दौरान तेज आवाज के साथ दोनों के ऊपर वज्रपात हो गया। मां निशा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी किरन गंभीर रूप से झुलस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए तत्काल किरन को सीएचसी सरसौल पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद उसे एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इसी तरह महाराजपुर के महुआ गांव निवासी छेदीलाल की 50 वर्षीय पत्नी रामदेवी अपने 24 वर्षीय बेटे रवि के साथ गांव के चंद्रभान सिंह के खेत में आलू बिनने में लगी हुई थी, इसी बीच अचानक मां-बेटे वज्रपात की चपेट में आ गए। दोनों को गंभीर हालत में सीएचसी सरसौल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने एलएलआर अस्पताल के लिए भेज दिया।
एसडीएम नर्वल गुलाब अग्रहरि ने बताया कि वज्रपात से एक महिला की मौत हुई है व तीन लोग घायल हैं। मृतका के परिवार को दैवीय आपदा के तहत सरकारी आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।
राम बहादुर