कानपुर बिकरु कांड : एसआईटी की रिपोर्ट के बाद शासन ने डीआईजी अनंत देव को किया निलंबित

लखनऊ (हि.स.)। कानपुर के बिकरु कांड की जांच कर रही तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) की रिपोर्ट के बाद शासन ने गुरुवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक अनंत देव तिवारी को निलंबित कर दिया है। गृह विभाग के जारी आदेश के अनुसार कानपुर के तत्कालीन एसएसपी दिनेश पी. से भी इस संबंध में स्पष्टीकरण तलब किया गया है। एसआइटी की रिपोर्ट में 80 अफसरों और कर्मचारियों को दोषी पाया गया था। अभी और कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है।

कानपुर के चौबेपुर में विगत दिनों सीओ समेत आठ पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या के मामले में यूपी एसटीएफ ने पांच लाख के इनामी समेत उसके कई साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। जबकि कई अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा गया है। 
इस मामले में तह तक जाने के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी टीम को लगाया है। मामले की जांच के बाद एसआईटी की टीम ने शासन को रिपोर्ट भेजी है। इसमें कानपुर के तत्कालीन एसएसपी रहे पुलिस उपमहानिरीक्षक अनंत देव तिवारी की भूमिका पर भी सवाल उठाये है। रिपोर्ट के बाद शासन ने डीआईजी अनंत देव को निलंबित कर दिया है।

गौरतलब है किबीते दिनों एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपी थी। इस रिपोर्ट में कानपुर के पूर्व एसएसपी अनंत देव तिवारी के पुलिस एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे के साथ उनके संबंध की जांच कराने की सिफारिश की गई थी।

error: Content is protected !!