कानपुर : बहन को घर छोड़ने आए साले की हत्या कर जीजा फरार, पत्नी मरणासन्न

– रक्षाबंधन के बाद पत्नी के मायके से लौटते ही पति के पैसे वापस मांगने पर होने लगा था विवाद

– बीच-बचाव करने आए भाई को आक्रोशित जीजा ने धारदार हथियार से पत्नी समेत किया जानलेवा हमला

– पुलिस की टीमें फरार आराेपी की तलाश में जुटी

कानपुर (हि.स.)। जनपद के कल्याणपुर थानाक्षेत्र में रक्षाबंधन के बाद फतेहपुर मायके से भाई के साथ लौटी पत्नी से पति का पैसे वापस मांगने में विवाद हो गया। पैसों का विवाद इस कदर बढ़ गया कि जीजा ने पत्नी व बीच-बचाव करने आए साले पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में साले की जान चली गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराते हुए फरार पति की तलाश शुरू कर दी है।

मूलरुप से फतेहपुर के बक्शीपुर राधा नगर का रहने वाला राकेश कुमार पुत्र श्रीराम गुजरे इन दिनों लखनपुर थाना कल्याणपुर में रविंद्र कुमार के मकान में पत्नी सोनी के साथ किराए पर रहता है। बीती दिनों पत्नी रक्षाबंधन के पर्व पर फतेहपुर मायके गई थी। मायके जाते समय राकेश ने 18 सौ रुपये दिए थे। शुक्रवार की सुबह भाई राजा (19) पुत्र भोला के साथ वापस लौटी। पत्नी के मायके से लौटते ही पति ने उससे दिए गए पैसे वापस मांगे। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। कहासुनी होती देख साला बीच-बचाव करने पहुंचा तो आक्रोशित जीजा ने पत्नी व उसके भाई पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। कई वार के चलते दोनों लहुलूहान हालत में फर्श पर गिर गए। इस हमले में साले राजा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी भाग निकला।

चीख-पुकार सुनकर मकान मालिक जब पहुंचा तो घटना देख घबरा गया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर इंस्पेक्टर कल्याणपुर वीर सिंह थाना पुलिस के साथ पहुंचे। उन्होंने आनन-फानन घायल महिला को हैलट अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए परिजनों को घटना की जानकारी दी।

एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि जीजा द्वारा साले की हत्या व पत्नी को धारदार हथियार से हमला कर घायल का दिया है। घटना में फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है। मृतक राजा का परिवार आ रहा है। वहीं आरोपी जीजा मौके से फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई है।

error: Content is protected !!