कानपुर पुलिस लाइन हादसा: आईपीएस अफसर ने की एक करोड़ मुआवजा सहित अन्य मांग

लखनऊ। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने सोमवार रात कानपुर नगर के पुलिस लाइन्स के बैरक की छत गिरने से सिपाही अरविन्द सिंह की मौत तथा तीन अन्य सिपाहियों के घायल होने के मामले में मृतक सिपाही के परिवार को सेवा संबंधी अन्य देयक के साथ सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये तथा घायलों को पांच-पांच लाख का मुआवजा दिए जाने का अनुरोध किया है। 

अपर मुख्य सचिव गृह तथा पुलिस महानिदेशक को को भेजे अपने पत्र में अमिताभ ने कहा कि सामने आई जानकारी अनुसार इस बैरक के जर्जर होने की कई बार शिकायत की गयी। लेकिन, इन शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इन स्थितियों में लापरवाही के लिए उत्तरदायी व्यक्तियों पर कार्यवाही किया जाना न्यायसंगत होगा।
साथ ही अमिताभ ने इस घटने के मद्देनजर प्रदेश के सभी पुलिस आवासों से उनकी मौजूदा स्थिति के संबंध में फीडबैक प्राप्त कर उनके रहने लायक होने के संबंध में निर्णय लेने का भी अनुरोध किया है ताकि ऐसी किसी घटना की पुनरावृति नहीं हो।

error: Content is protected !!