कानपुर पुलिस बुजुर्गों की बनी मददगार, एक और बेटा गिरफ्तार

– एसीपी ने दम्पति को पहुंचाया घर, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

कानपुर (हि.स.)। अपराध पर अंकुश लगाने के साथ ही अब कमिश्नरेट पुलिस बुजुर्गों की भी मददगार बनती जा रही है। इससे बजुर्गों में पुलिस का विश्वास बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को एक और बेटा गिरफ्तार हुआ, जिसने अपने माता-पिता को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था। यही नहीं पुलिस आयुक्त असीम अरुण की भांति एसीपी ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए बुजुर्ग दम्पति को घर तक पहुंचाया। इसके साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

कर्नलगंज के नयापुरवा निवासी जितेंद्र कुमार ने बीतीरात को अपने बुजुर्ग माता पिता को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। बुजुर्ग माता पिता न्याय के लिए कर्नलगंज एसीपी त्रिपुरारी पाण्डेय के पास पहुंचे और रोते बिलखते कलयुगी बेटे की दासता बंया की। एसीपी ने बुजुर्ग दम्पत्ति को आश्वासन दिया और उन्हें खाना खिलाकर रात को सोने की व्यवस्था की और सुबह होते ही बुजुर्ग माता पिता को पुलिस वालों के साथ अपनी गाड़ी से घर ले जाकर बेटे जितेंद्र को बेटे का पुत्र धर्म बताया।

इसके साथ ही माता-पिता को मारने और घर से निकालकर प्रापर्टी को हड़पने के आरोपों में उसको हिरासत में ले लिया। एसीपी ने जाते-जाते बुजुर्ग दम्पति से कहा अगर आगे से आपको कोई भी दिक्कत या परेशानी हो तो हमको सूचना कर दें उसके खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाएगी। एसीपी ने बताया कि बुजुर्ग दम्पति को उनके घर पर छोड़ दिया गया है और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।

बीते माह पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने चकेरी निवासी दम्पति को अपनी गाड़ी से घर पहुंचाते हुए आरोपी इकलौते बेटे को जेल भिजवाया था। पुलिस आयुक्त के इस कार्य की चहुंओर सराहना हुई और उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री मोहसिन रजा खुद लखनऊ से चलकर उनके आवास पर पहुंचकर बधाई दी थी।

error: Content is protected !!