कानपुर जाते वक्त पुलिस हिरासत में लिए गए कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू


लखनऊ(एजेंसी)। कानपुर में संजीत यादव के अपहरण  व हत्या के मामले में राजनीति गरमा गयी है। शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को कानपुर जाते वक्त पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को पुलिस ने पार्टी कार्यालय के बाहर से ही हिरासत में लिया। इस दौरान उनकी वहां मौजूद पुलिस कर्मियों से तीखी नोकझोक हुई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार अपराधियों पर नरम है, लेकिन दुख-दर्द बांटने जा रहे लोगों को धमकाया जा रहा है। आखिरकार सरकार संजीत यादव के परिवार से क्यों नहीं मिलने दे रही है ? क्या पीड़ित परिजनों का दर्द बाटना अपराध है?

अजय कुमार लल्लू ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है, यहां जंगलराज कायम है।  सरकार दमन की राजनीति कर रही है जबकि कानपुर अपरहण कांड में पुलिस और सरकार दोनों बेनकाब हुए हैं।

error: Content is protected !!