कानपुर(हि.स.)। नवाबगंज थाना क्षेत्र में एचबीटीयू चौकी के समीप गंगा में शुक्रवार सुबह घर से गायब हुए एक युवक का शव उतराता हुआ मिला। पुलिस ने बताया कि उसकी मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इस संबंध में परिवार के लोगों ने बिठूर थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस उपायुक्त मध्य राम सेवक गौतम ने बताया कि शुक्रवार की सुबह नवाबगंज के एचबीटीयू चौकी क्षेत्र में गंगा नदी में एक युवक का शव मिला है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास शुरू किया तो बिठूर थाना क्षेत्र के शिवदीन पुरवा गांव के लोग वहां पहुंचे और उसके कपड़े से उसकी पहचान सुरेन्द्र कुमार पुत्र स्वर्गीय लोकनाथ के रूप में किया।
उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया देखने से प्रतीत हो रहा है कि उसकी मृत्यु लगभग 10 से 15 दिन पूर्व हुई होगी। परिवार के लोगों ने उसके गायब होने के संबंध में बिठूर थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी है। शव इतना गल चुका है कि मृत्यु का कारण नहीं पता चल पा रहा है। मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
राम बहादुर/राजेश