कानपुर : खेत में पानी लगाने गए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
कानपुर (हि.स.)। साढ़ थानाक्षेत्र में रहने वाले किसान खेत में पानी लगाने के लिए गया था, जहां उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। ग्रामीणों को जब घटना का पता चला तो भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए शव को कब्जे में ले लिया। घटना को लेकर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक, साढ़ थाना क्षेत्र के गांव बरईगढ़ निवासी सुरेश सोनकर (22) पुत्र जयपाल पेशे से किसान था और भूमिहीन होने के कारण मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बीती रात सुरेश खेतों में पानी लगाने के लिए गया था। जहां उसकी खेतों में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चारपाई पर शव देख ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। इधर, खेत गए किसान की मौत की जानकारी पर परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर पुलिस पहुंची और छानबीन की गई। इस बीच परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए क्षेत्रीय बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा को मौके में बुलाकर शव उठने की बात शुरू कर दी। पुलिस ने किसी तरह से परिजनों को समझाते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
साढ़ थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि किसान का शव खेत में मिला है। जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी