Saturday, November 15, 2025
Homeकानपुरकानपुर इलेक्ट्रिक बस डिपो में आग लगने से तीन बसें जलकर खाक

कानपुर इलेक्ट्रिक बस डिपो में आग लगने से तीन बसें जलकर खाक

कानपुर (हि.स.)। चकेरी स्थित अहिरावा में बने इलेक्ट्रिक बस डिपो में शुक्रवार को अचानक बस में आग लग जाने से तीन बसें जलकर खाक हो गई। आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंचे अग्नि शमन दस्ते के लोगों ने आग पर काबू पा लिया गया है।

सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी अमरनाथ यादव ने बताया कि इलेक्ट्रिक बस डिपो में चार्जिंग के समय शुक्रवार सुबह अचानक आग लगने से तीन बसें जल गई है। हालांकि सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल के अधिकारी दमकल गाड़ियों के साथ पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया है। इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

सूत्रों की मानें तो डीपो में आग बुझाने के उपकरण की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। जिसकी वजह से आग लगने के बाद आग पर काबू पाने में देर हो गई और तीन बसें जलकर खाक हो गई।

राम बहादुर/मोहित

RELATED ARTICLES

Most Popular