कानपुर : अन्तरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का मुख्य अभियुक्त जसराज गिरफ्तार
विदेश से रुपया लाने का काम करता था जसराज
कानपुर (हि.स.)। जनपद में विदेशी कम्पनियों को ठगने वाले फर्जी अन्तरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पुलिस ने बीते दिनों भंडाफोड़ किया था। दावा है कि यह लोग यूएसए सहित कई देशों में अपना जाल फैलाए हुए थे। इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए मंगलवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने ठग गिरोह के मुख्य अभियुक्त जसराज को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) क्राइम सलमान ताज पाटिल ने मंगलवार को बताया कि बीते दिनों अमेरिका कम्पनियों व नागरिकों से ठगी करने वाले फर्जी अन्तरराष्ट्रीय कॉल सेंटर गिरोह का खुलासा किया गया था। भारत में गिरोह का मास्टर माइंड नोएडा का रहने वाले मोहिन्द्र शर्मा है। मोहिन्द्र ने पुणे विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और फिर दिल्ली की एक कम्पनी के साथ कानपुर के काकादेव इलाके में उसने पिछले साल लॉकडाउन में अन्तरराष्ट्रीय कॉल सेंटर की बड़े पैमाने पर शुरूआत की।
उसने यहां पर कम्प्यूटर के साथ बड़ी-बड़ी कम्पनियों के डाटा एक्सपर्ट में माहिर लोगों को चुना। मोटी रकम के लिए यह लोग मोहिन्द्र के झांसे में आ गए और अपराध का शार्टकट तरीका अपनाने को तैयार हो गए और कॉल सेंटर से साइबर ठगी की पाठशाला शुरु की गई। मोहिन्द्र के साथ फिरोजाबाद निवासी संजीव कुमार गुप्ता, प्रतापगढ़ का जिकुरल्ला व बिहार निवासी सूरज सुमन को पकड़ा गया था। इन लोगों से पूछताछ में पता चला कि विदेश में रह रहा मुख्य अभियुक्त जसराज विदेशी रुपया लेकर भारत आता है। क्राइम ब्रांच की टीम ने मुख्य अभियुक्त जसराज को गिरफ्तार कर लिया है।