कांवड़ियों की मौत के मामले में हाथरस के एसपी हटाए गए
लखनऊ(हि.स.)। सड़क दुर्घटना में छह कांवड़ियों की मौत के मामले में हाथरस जिले के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य को हटा दिया गया है।
राज्य शासन ने हाथरस के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य को हटाते हुए उन्हें सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर भेजा है। उनकी जगह देवेश कुमार पांडेय को हाथरस का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इससे पहले वे सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर में तैनात थे।
रात को एक डंपर ने छह कांवड़ियों को रौंद दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। इस घटना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है, जिसके बाद गृह विभाग ने इस बड़ी दुर्घटना के मामले में हाथरस के पुलिस अधीक्षक विकास वैद्य को हटा दिया।
दीपक