क़ुरान अल्लाह की तरफ़ से भेजी हुई इलाही किताब है-रज़ा हुसैन रिज़वी

रामपुर। सय्यद रज़ा हुसैन रिज़वी साहब ने रामपुर में एक कार्यक्रम में कहा की क़ुरान अल्लाह की तरफ़ से भेजी हुई इलाही किताब है। हर मुसलमान का इस पर पूरा यक़ीन है। इंसान क़ुरान और अहलेबैत की रोशनी में ज़िंदगी जिए तो उसकी दुनिया भी सुधर जाएगी और अख़िरत भी। यौमे आज़ादी के 75वे वर्ष पर रामपुर में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान देश के वीर सपूतों व साहबज़ादा कर्नल यूनुस खान को खिराजे अक़िदत पेश करते हुए रज़ा साहब ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि आज हमने क़ुरआन को पढ़ना और समझना छोड़ दिया है। उन्होंने सभी को क़ुरआन की तिलावत और उस पर अमल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अल्लाह की राह में अपने माल में से खर्च करो। अपने गुस्से पर काबू रखो। कहा कि मुसलमान को कुरआन की अहमियत को समझना चाहिए। कुरआन अल्लाह की किताब है। जिस पर अमल करते हुए जिंदगी को जीने पर दीन और दुनिया दोनो सवर जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज मे पनप रही बुराइयों को दूर करें।

error: Content is protected !!