Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशऔद्योगिक विकास मंत्री ने गिनाईं अपने विभाग की उपलब्धियां

औद्योगिक विकास मंत्री ने गिनाईं अपने विभाग की उपलब्धियां

-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे राष्ट्र को करेंगे समर्पित

-दिल्ली से गंगा एक्प्रेसवे के जरिये 2025 में प्रयागराज कुम्भ पहुंचेंगे श्रद्धालु: अवस्थी

लखनऊ (हि.स.)। राज्य के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे का लगभग सभी क्लियरेंस भी मिल गए हैं। अब तेजी से गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण हो सकेगा।

मंत्री नंद गोपाल ने योगी सरकार-02 के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर शुक्रवार को लोकभवन में प्रेस वार्ता कर औद्योगिक विकास और एनआरआई विभाग की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 80,224 करोड़ रुपये का निवेश आया है। इनका निवेश धरातल पर उतरने लगे हैं। एक्प्रेसवे के किनारे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का विकास किया जा रहा है।एक्सप्रेसवे पर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए 500 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को गंगा एक्सप्रेसवे के लिए पर्यावरण विभाग की एनओसी मिल गई है।

इस मौके पर यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने कहा कि 2025 के प्रयागराज कुम्भ में श्रद्धालु दिल्ली से गंगा एक्सप्रेसवे पर होते हुए ही कुम्भ में गंगा स्नान करने आएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुछ नए एक्सप्रेसवे भी बनाये जाने की योजना है। गंगा एक्सप्रेसवे के लिए 95 प्रतिशत भूमि अधिग्रहित कर ली गई है।

दिलीप शुक्ला

आवश्यकता है संवाददाताओं की तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular