औचक निरीक्षण कर आयुक्त ने देखी मतदाता सूची पुनरीक्षण की व्यवस्था

संवाददाता

गोण्डा। देवीपाटन मंडल के आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने बतौर प्रेक्षक रविवार को जनपद गोण्डा में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2021 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण व मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम के अनुसार किए जा रहे कार्यों तथा मतदान केंद्रों पर पंजीकरण हेतु विशेष अभियान दिवस 13 दिसंबर 2020 के संबंध में तहसील सदर के अंतर्गत शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इन्टर कालेज का आकस्मिक निरीक्षण किया। आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान निर्वाचक नामावली में नाम को सम्मिलित करने के लिए फार्म-6 तथा निर्वाचन नामावली से अपना नाम विलोपित कराने के लिए फार्म-7 के संबंध में संबधित बीएलओ से गहन पूछताछ की तथा अभिलेखों का अवलोकन किया। उन्होंने मतदान केंद्र पर जिलाधिकारी डा. नितिन बसंल को निर्देश दिए कि बीएलओ को पुनः प्रशिक्षण दिलाएं तथा मलिन बस्तियों, ईंट भट्ठों आदि पर विशेष ध्यान देकर अभियान चलाकर नामावली तैयार कराई जाय। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा विभाग के सहयोग से अट्ठारह वर्ष की आयु पूरी करने वाले छात्र-छात्राओं को चिन्हांकित कर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया जाय। उन्होंने वहां पर फार्म अपलोड किए जाने के सम्बन्ध में भी जानकारी ली तथा निर्देश दिए हैं कि शीघ्रातिशीघ्र मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं संशोधन इत्यादि से संबंधित सूचनाओं को अपलोड कराना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डा. नितिन बंसल, नगर मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, एसडीएम सदर कुलदीप सिंह, नायब तहसीलदार इवेन्द्र कुमार, भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष पीयूष मिश्र, जितेन्द्र पाण्डेय, राघवेन्द्र ओझा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा बीएलओ उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : मूर्ति चोर गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार, पांच करोड़ की मूर्ति बरामद

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!