औघड़नाथ मंदिर में लाखों शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक

मेरठ(हि.स.)। श्रावण मास की शिवरात्रि पर मंगलवार को लाखों कांवड़ियों ने प्राचीन औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। सोमवार की रात से ही कांवड़ियों का सैलाब जलाभिषेक करने के लिए मंदिर में उमड़ आया। कड़ी सुरक्षा के बीच कांवड़िए अपने आराध्य भोलेनाथ को जल चढ़ा रहे हैं।

हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाने वाले कांवड़ियों ने शिवरात्रि पर मेरठ जनपद के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक किया। मेरठ कैंट स्थित प्राचीन बाबा औघड़नाथ मंदिर में सोमवार रात से ही कड़ी सुरक्षा के बीच जलाभिषेक शुरू हो गया। मंगलवार को भी सुबह से ही जल चढ़ाने वाले शिवभक्तों का तांता लग गया। मंदिर में जल चढ़ाने के लिए आने वाले कांवड़ियों की दूर-दूर तक लाइन लग गई। आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

औघड़नाथ मंदिर की ओर जाने वाले यातायात को पहले ही प्रतिबंधित किया जा चुका है। एसपी यातायात जेके श्रीवास्तव ने पुलिसकर्मियों के साथ स्थिति को नियंत्रित किया। मंगलवार सुबह पहले बाबा भोलेनाथ की विशेष आरती हुई और इसके बाद जलाभिषेक शुरू हुआ। शिव भक्तों ने गंगाजल, इत्र, दूध, दही, शहद, बिल्व पत्र, धतूरा, चंदन आदि भगवान आशुतोष को अर्पित किए।

औघड़नाथ मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. एमके बंसल ने बताया कि शिवरात्रि पर साढ़े तीन लाख कांवड़ियों के जलाभिषेक करने का अनुमान है। इसके साथ ही मेरठ में बिल्वेश्वर महादेव मंदिर, बाबा मनोहर नाथ मंदिर, धर्म धर्मेश्वर मंदिर, झाड़खंड़ी महादेव मंदिर, राज राजेश्वर मंदिर आदि शिवालयों में भी कांवड़िए जलाभिषेक कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शिव मंदिरों में भी कांवड़ियों की लाइन जल चढ़ाने के लिए लगी हुई है।

कुलदीप

error: Content is protected !!