‘प्राण जाए पर वचन न जाए’ आज है नए भारत की नीति-प्रधानमंत्री मोदी
भयभीत पाकिस्तान पर ‘सर्जिकल’ वार! ऑपरेशन सिंदूर की असलियत बताकर मोदी ने दिया खौफनाक संदेश
नेशनल डेस्क
रोहतास (बिहार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की धरती से एक बार फिर ऐसा एलान किया, जिसने देशवासियों में गर्व और दुश्मनों के लिए चिंता की लकीरें खींच दी हैं। विक्रमगंज की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री ने कहा कि वह आज वादा निभाने के बाद बिहार आए हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सिर्फ आतंकियों के ठिकानों को ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान की सेना को भी निशाना बनाया गया था।
पहलगाम हमले के ठीक अगले दिन बिहार आकर उन्होंने जनता से वादा किया था कि आतंक के आकाओं को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। आज उसी वादे की पूर्ति का ऐलान प्रधानमंत्री ने किया और यह भी कहा कि पाकिस्तान के एयरबेस और सैन्य ठिकानों को कुछ ही मिनटों में तबाह कर दिया गया। प्रधानमंत्री की इस स्वीकारोक्ति के बाद यह पहली बार है जब ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति, दायरा और गंभीरता पर आधिकारिक रूप से इतना बड़ा बयान सामने आया है।
बिहार की धरती से जो वायदा किया, वह पूरा किया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो पाकिस्तान की सरपरस्ती में खुद को सुरक्षित समझते थे, उन्हें भी हमारी सेना ने एक ही झटके में घुटनों पर ला दिया। उन्होंने कहा कि बिहार की धरती से देश को जो संकल्प दिलाया था, वह कल्पना से भी बड़ा न्याय लेकर आया है। सभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘पहलगाम में जघन्य आतंकी हमला हुआ था। अगले ही दिन मैं बिहार आया था। इस पावन धरती से वादा किया था कि दुश्मनों के ठिकानों को नेस्तनाबूद किया जाएगा। आज जब फिर आया हूं, तो यह कहने आया हूं कि वादा निभा दिया गया है।’
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि यह नया भारत है, जो घर में घुसकर जवाब देता है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की सेना और आतंकियों के गढ़ को एक साथ कुचलने की कार्रवाई दुनिया ने देखी। प्रधानमंत्री ने सासाराम का नाम लेते हुए इसे राम से जुड़ा बताते हुए कहा, ‘राम राज्य में यह रीति थी- प्राण जाए पर वचन न जाए। आज वही राम की रीति, नए भारत की नीति बन चुकी है।’
यह भी पढें: बच्ची से रेप के बाद क्रूरता : गले में ठोंकी कील
बीएसएफ और शहीद इम्तियाज का स्मरण
प्रधानमंत्री मोदी ने वीर कुंवर सिंह की धरती को सलाम करते हुए कहा कि यहां के नौजवान सेना और बीएसएफ में अपना जीवन खपा देते हैं। ऑपरेशन सिंदूर में न केवल सेना ने बल्कि सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ ने भी अभूतपूर्व शौर्य दिखाया है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ देश की सीमाओं की सुरक्षा में अद्वितीय योगदान दे रही है।
प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से 10 मई को देश के लिए शहीद हुए इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी और कहा कि मां भारती की रक्षा के लिए ऐसे जवान सर्वोच्च बलिदान देते हैं। प्रधानमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए दो टूक कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का मतलब सिर्फ सीमा पार से नहीं है, बल्कि देश के भीतर मौजूद गद्दारों से भी है। चाहे दुश्मन बाहर हों या भीतर, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
बिहार से फिर गूंजी राष्ट्रीय सुरक्षा की हुंकार
प्रधानमंत्री का यह बयान केवल चुनावी सभा का हिस्सा नहीं, बल्कि भारत की नई सुरक्षा नीति का स्पष्ट संकेत है। ऑपरेशन सिंदूर अब केवल एक नाम नहीं, बल्कि वह संदेश है जो आतंकियों, उनके आकाओं और सरपरस्तों तक पहुंच चुका है। यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री मोदी ने इतनी खुलकर कहा कि पाकिस्तान की सेना और एयरबेस को लक्ष्य बनाकर हमारी सेना ने कार्यवाही की। इससे पहले किसी भी अभियान के बारे में इतनी स्पष्टता से कुछ नहीं कहा गया था। बिहार की जनता के सामने प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी राष्ट्रवादी छवि को और मज़बूत किया। सुरक्षा, बलिदान और प्रतिशोध की इस त्रयी के सहारे प्रधानमंत्री ने देश के भीतर और बाहर, दोनों मोर्चों पर दुश्मनों को सख्त संदेश दिया है।

यह भी पढें: पटाखा फैक्टरी विस्फोट : 4 की दर्दनाक मौत, 27 घायल
पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।