एसीपी ने मोहर्रम से पहले पीस कमेटी के सदस्यों से की वार्ता
लखनऊ(हि. स.)। लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में स्थित एक प्राइवेट स्थान पर पुलिस विभाग के एसीपी इंद्र प्रकाश सिंह ने मोहर्रम त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी के सदस्यों से वार्ता की।
एसीपी इंद्र प्रकाश सिंह ने पीस कमेटी की बैठक में कहा कि लखनऊ के चौक ठाकुरगंज घर से क्षेत्र में हर वर्ष शांतिपूर्वक तरीके से त्यौहार मनाया जाता रहा है। पुलिस प्रशासन भी त्योहार के वक्त पूरी सुरक्षा देती है। इस वर्ष भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाया जाए।
मौके पर मौजूद रहे पीस कमेटी के सदस्यों ने कहा कि लखनऊ पुलिस का हर एक त्योहार में सहयोग रहता है। मोहर्रम के रूट को लेकर किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है। वही पुलिस विभाग की ओर से पर्याप्त सुरक्षा की हमारी मांग है। त्यौहार के वक्त पुलिस से पूरी सहयोग की अपेक्षा है।
शरद
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल
www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310