एसटीएफ ने दस हजार के इनामी पशु तस्कर को दबोचा
लखनऊ(एजेंसी)। यूपी एसटीएफ ने जनपद कानपुर से दस हजार का पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी प्रयागराज निवासी शकील अहमद को लखनऊ रेलवे टेम्पो स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ की टीम को सूचना मिली कि 10 हजार का पुरस्कार घोषित पशु तस्कर शकील अहमद चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर ट्रैक्सी स्टैण्ड के पास खड़ा है, यदि शीघ्रता किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ टीम ने मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर अपराधी शकील अहमद को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह ट्रान्सपोर्ट का कारोबार करता है, उसके पास चार ट्रक है। नोट बन्दी के दौरान कारोबार में नुकसान होने पर वह व उसका साथी मोहम्मद आवेष व उसके भाई अबुएष जो पूर्व से पशु तस्करी का काम करते थे उनके साथ मिलकर पशु तस्करी का काम करने लगा। उसके विरूद्ध फतेहपुर, कानपुर नगर व प्रयागराज आदि जनपदों में अभियोग पंजीकृत है।