एसएसपी ने तीन फरार अभियुक्तों पर पुरस्कार घोषित किया

– एक पर 10 और दो अभियुक्तों पर 15-15 हजार रुपये की रखी गई इनामी राशि

गोरखपुर (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डा. गौरव ग्रोवर ने फरार चल रहे तीन अभियुक्तों पर गुरुवार को पुरस्कार घोषित किया है। तीनों काफी दिनों से फरार चल रहे हैं। इनमें एक अभियुक्त पर 10 हजार और दो अभियुक्तों पर 15-15 हजार का इनाम रखा गया है। ये तीनों अपराधी थाना खोराबार और गोरखनाथ में पंजीकृत अभियोगों में फरार हैं।

पहला अभियुक्त अशोक कुमार पुत्र राजेन्द्र है। यह नौगांवा भटौली बुजुर्ग, थाना गौरी बाजार, जिला गोरखपुर का निवासी है। इस पर वर्तमान में मुकदमा अपराध संख्या 602/2022 में भारतीय दंड विधान की धारा 366, 376, 506 में थाना खोराबार से फरार है। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया है। दूसरा अभियुक्त हिमांशु सामान्त उर्फ अंसुल पुत्र राकेश, निवासी नाना कुटीर शनि मन्दिर के सामने हुमायुंपुर उत्तरी थाना गोरखनाथ में पंजीकृत है। वर्तमान में यह मुकदमा अपराध संख्या 136/2019 में भारतीय दंड विधान की धारा 419, 467, 468, 471, 474,120बी व 22 साहूकारी अधिनियम में निरुद्ध है।

यह थाना गोरखनाथ में फरार चल रहा है। इसकी गिरफ्तारी के लिए 15 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है। तीसरा अभियुक्त राकेश सामान्त पुत्र बांके बिहारी सामंत, निवासी नाना कुटीर शनि मन्दिर के सामने हुमायुंपुर उत्तरी थाना गोरखनाथ का रहने वाला है। यह वर्तमान में मुकदमा अपराध संख्या 136/2019 में भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 467, 468, 471, 474, 120बी व 22 साहूकारी अधिनियम थाना गोरखनाथ में फरार है। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए भी 15 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया है।

डा. आमोदकांत

error: Content is protected !!