एल-2,एल-3 स्तर के कोविड अस्पतालों में दोगुना किए जाएं आईसीयू-एचडीयू बेड: योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यहां कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए लखनऊ के एल-2 और एल-3 अस्पतालों में आईसीयू तथा एचडीयू बेड की उपलब्धता की समीक्षा की गई।समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने एल-2 तथा एल-3 स्तर के कोविड अस्पतालों में आईसीयू तथा एचडीयू बेड की संख्या को दोगुना करने के निर्देश दिए। इन अस्पतालों में एसजीपीजीआई, केजीएमयू, आरएमएल, इरा, मेदांता, अपोलो, सहारा, आर्मी बेस हाॅस्पिटल, इंटीग्रल, टीएसएम मेडिकल काॅलेज, हिन्द (सफेदाबाद) तथा लोकबंधु अस्पताल शामिल हैं। 
उन्होंने केजीएमयू में निर्माणाधीन नये ब्लाॅक को शीघ्रता के साथ पूरा कर सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना से जंग लड़ने और लोगों को चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है।
बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, लखनऊ मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम तथा जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!