Saturday, November 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेश एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती बरेली का बंदी फरार

 एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती बरेली का बंदी फरार

मेरठ(हि.स.)।एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में पुलिस अभिरक्षा में भर्ती बरेली से आया बंदी फरार हो गया। काफी देर खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों और बंदी के खिलाफ एफआर्रआर दर्ज कराई गई है।

बरेली जेल में आंवला निवासी काले खां उर्फ तौफीक एनडीपीएस एक्ट में बंद था। काले खां को लीवर और फेफड़ों की बीमारी के कारण बरेली से इलाज के लिए मेरठ लाया गया। शुक्रवार को मेरठ में एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में काले खां को भर्ती कराया गया। उसकी निगरानी के लिए बरेली पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल खेम सिंह, कांस्टेबल राहुल, मोहम्मद युसूफ, आकाश और सुधांशु तैनात थे। बंदी को आयुष्मान वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। सोमवार देर रात पांचों पुलिसकर्मी सोते रहे और मौका पाकर बंदी काले खां फरार हो गया। रात्रि में पुलिसकर्मी जागे तो बंदी को नहीं पाकर हड़कंप मच गया। पहले तो पुलिसकर्मियों ने बंदी को खुद ही खोजा और फिर मेडिकल थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। देररात में ही पांचों पुलिसकर्मियों और बंदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

पांचों पुलिसकर्मियों से मेडिकल थाने में पूछताछ की जा रही है और पुलिस फरार बंदी को खोजने में जुटी है। मेरठ पुलिस ने इसकी रिपोर्ट बरेली एसएसपी को भेज दी है। सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया ने बताया कि पांचों पुलिसकर्मियों और बंदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. वीडी पांडेय ने बताया कि फरार बंदी सीसीटीवी में कैद हुआ है। पुलिस उसकी जांच में लगी है।

कुलदीप/पवन

RELATED ARTICLES

Most Popular