एयर मार्शल ने मध्यवायु कमान मुख्यालय में वायुसेना दिवस पर दी श्रद्धांजलि

प्रयागराज (हि.स.)। भारतीय वायुसेना की 88वीं वर्षगांठ के अवसर पर एयर मार्शल राजेश कुमार एयर अफसर कमांडिग-इन-चीफ मध्य वायु कमान ने मुख्यालय के युद्ध-स्मारक पर पुष्प अर्पित करते हुए राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर वायु योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी। विंग कमांडर एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शैलेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में वायु योद्धाओं एवं उनके परिजनों को संबोधित करते हुए एयर मार्शल राजेश कुमार एवीएसएम, वीएम, एडीसी एयर अफसर कमांडिग-इन-चीफ मध्य वायु कमान ने विरोधियों द्वारा उत्पन्न प्रत्येक विघटनकारी परिस्थितियों से हर समय सतर्क रहने की आवश्यकता पर बल दिया तथा वायु योद्धाओं से अपील की कि सौंपे गये कार्य को अंजाम देने में अपने आपको गौरवशाली महसूस करें। उन्होंने इस महामारी के समय में सभी वायु योद्धाओं, डीएससी कार्मिकों एवं असैन्य कर्मचारियों की अच्छी सेहत की कामना की और उनको सलाह दी कि वे कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में अत्यधिक सतर्कता का पालन करें।  

error: Content is protected !!