एमजे एक्टिविटी स्कूल में चल रहे क्रीडा प्रतियोगिता में खो-खो का आयोजन हुआ

रोहित कुमार गुप्ता

उतरौला बलरामपुर । उतरौला के एमजे एक्टिविटी स्कूल में चल रहे क्रीडा प्रतियोगिता में शुक्रवार को खो-खो का आयोजन हुआ।
सिंसेरिटी और ह्यूमैनिटी के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें सिंसेरिटी हाउस ने ह्यूमैनिटी हाउस को पराजित फाइनल में स्थान बना लिया।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला लिबर्टी हाउस व इक्वलिटी हाउस के बीच खेला गया। जिसमें इक्वलिटी हाउस ने लिबर्टी हाउस को पराजित कर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया।
फाइनल मुकाबला सिंसेरिटी और इक्वलिटी के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में सिंसेरिटी हाउस ने इक्वलिटी हाउस को पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। खेल शिक्षक मीसम अब्बास व कायम मेहंदी ने निर्णायक की भूमिका अदा की। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अवधेश श्रीवास्तव एवं सिज्जू रिज़वी ने खेल व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय प्रबंधक सैयद समीर रिजवी व प्रधानाचार्य हिमांशुधर द्विवेदी ने विजेता टीम को बधाई दिया। रनर अप टीम का हौसला बढ़ाते हुए कहा की जीत हार खेल का एक हिस्सा है। हार से हमें निराश नहीं होना चाहिए बल्कि कमियों को चिन्हित कर उसे सुधारते हुए आगे बढ़ना चाहिए। हार हमें और बेहतर करने का अवसर प्रदान करता है

error: Content is protected !!