एमएलसी चुनाव : कमिश्नरी में होंगे नामांकन
देवेश शर्मा
इटावा। विधान परिषद (एमएलसी) की आगरा से स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की दो सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामांकन कल (गुरुवार) से शुरू होंगे। कमिश्नरी में सुबह 11 से तीन बजे तक नामांकनपत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 12 नवंबर तक प्रक्रिया चलेगी। एक दिसंबर को मतदान होगा। एमएलसी की दोनों सीटों पर 12 जिलों के 2.81 लाख स्नातक एवं 30 हजार से अधिक शिक्षक मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। रिटर्निंग ऑफीसर एवं मंडलायुक्त अनिल कुमार ने बताया भारत निर्वाचन आयोग ने दो वर्षीय निर्वाचन कार्यक्रम 2020 जारी किया है। आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, एटा, हाथरस, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया, अलीगढ़, कासगंज निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। इन 12 जिलों में स्नातक एवं शिक्षक मतदाता हैं। आगरा खंड स्नातक क्षेत्र से सदस्य डॉ. असीम यादव और शिक्षक खंड से सदस्य जगवीर किशोर जैन का कार्यकाल छह मई 2020 को समाप्त हो गया है।