Saturday, November 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेश एनसीआर : महाप्रबंधक ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई शपथ

 एनसीआर : महाप्रबंधक ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई शपथ

-उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ शुभारम्भ

प्रयागराज (हि.स.)। भारतीय रेल द्वारा 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक “स्वच्छता पखवाड़ा“ मनाया जा रहा है। जिसके क्रम में शनिवार को उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक सतीश कुमार ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर स्वच्छता पखवाड़े का शुभारम्भ किया।

महाप्रबंधक ने शपथ दिलाई कि महात्मा गांधी ने एक ऐसे भारत का सपना देखा था जो न केवल स्वतंत्र हो बल्कि स्वच्छ और विकसित भी हो। हमारा कर्तव्य है कि गन्दगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। मैं शपथ लेता हूँ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा और उसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष घंटे यानि हर सप्ताह घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूँगा। मैं न गन्दगी करूँगा, न किसी और को करने दूंगा।

शपथ के उपरांत महाप्रबंधक द्वारा रेल अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मुख्यालय परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों में सफाई अभियान भी चलाया गया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक चंद्र प्रकाश गुप्ता और प्रधान कार्यालय के सभी प्रधान विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि इस दौरान उत्तर मध्य रेलवे में प्रतिदिन अलग-अलग थीम के साथ रेलवे स्टेशन, ट्रेन एवं रेल पथ सहित रेल कार्यालयों एवं आवासीय परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और लोगों को जागरूक किया जायेगा। स्वच्छता पखवाड़ा के लिए उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख स्टेशनों प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, प्रयागराज छिवकी, मीरजापुर, आगरा, मथुरा, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर पर वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड अधिकारियों को नामित किया गया है। इसी प्रकार अन्य स्टेशनों एवं कार्यालयों के लिए भी अन्य अधिकारियों एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षकों को इस अभियान को सफल बनाने के लिए नामित किया गया है।

विद्या कान्त/सियाराम

RELATED ARTICLES

Most Popular