एनई रेलवे ने की दरभंगा-अमृतसर के बीच 10 नवम्बर से ट्रेन चलाने की घोषणा

छपरा (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे के  द्वारा  05211 दरभंगा-अमृतसर दैनिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 से 30 नवम्बर तक प्रतिदिन किया जायेगा। इस आशय की जानकारी रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि दरभंगा से 17.10 बजे प्रस्थान कर लहरिया सराय से 17.21 बजे, हायाघाट से 17.32 बजे, समस्तीपुर से 18.58 बजे, कर्पूरीग्राम से 19.08 बजे, ढोली से 19.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 20.20 बजे, मोतीपुर से 20.42 बजे, मेहसी से 20.55 बजे, चकिया से 21.05 बजे, पिपरा से 21.17 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 21.51 बजे, सगौली से 22.14 बजे, बेतिया से 22.31 बजे, चनपटिया से 22.47 बजे, नरकटियागंज से 23.13 बजे, हरीनगर से 23.29 बजे, बगहा से 23.58 बजे, दूसरे दिन खड्डा से 01.26 बजे, सिसवां बाजार से 01.42 बजे, घुघली से 01.56 बजे, कप्तानगंज से 02.18 बजे, पिपराइच से 02.़44 बजे, गोरखपुर से 03.55 बजे, बस्ती से 04.57 बजे, गोण्डा से 06.25 बजे, बुढ़वल से 07.40 बजे, महमुदाबाद अवध से 08.18 बजे, सीतापुर से 10.25 बजे, सीतापुर सिटी से 10.55 बजे, मैकलगंज से 11.30 बजे, शाहजहांपुर से 13.05 बजे, बरेली से 14.12 बजे, मुरादाबाद से 15.58 बजे, नजीबाबाद से 17.20 बजे, लक्सर से 18.00 बजे, सहारनपुर से 19.15 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 19.43 बजे, अम्बाला कैंट से 21.00 बजे, राजपुरा से 21.26 बजे, सरहिन्द से 21.50 बजे, धनदरी कला से 22.41 बजे, लुधियाना से 23.00 बजे, फिल्लौर से 23.16 बजे, फगवाड़ा से 23.38 बजे, जालन्धर कैंट से 23.56 बजे तीसरे दिन जालन्धर सिटी से 00.20 बजे तथा व्यास से 00.54 बजे छूटकर अमृतसर 01.50 बजे पहुॅचेगी। 
 वापसी यात्रा में 05212 अमृतसर- दरभंगा दैनिक पूजा स्पेशल ट्रेन 12 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक प्रतिदिन अमृतसर से 19.05 बजे प्रस्थान कर व्यास से 19.35 बजे, जालन्धर सिटी से 20.18 बजे, फगवाड़ा से 20.38 बजे, फिल्लौर से 20.58 बजे, लुधियाना से 21.35 बजे, धनदरी कला से 21.48 बजे, सरहिन्द से 22.36 बजे, राजपुरा से 22.56 बजे, अम्बाला कैंट से 23.45 बजे, दूसरे दिन यमुनानगर जगाधरी से 00.35 बजे, सहारनपुर से 02.00 बजे, लक्सर से 02.़53 बजे, नजीबाबाद से 03.31 बजे, मुरादाबाद से 05.13 बजे, बरेली से 06.40 बजे, शाहजहांपुर से 07.47 बजे, मैकलगंज से 08.45 बजे, सीतापुर सिटी से 09.57 बजे, सीतापुर से 10.20 बजे, महमूदाबाद अवध से 11.18 बजे, बुढ़वल से 12.05 बजे, गोण्डा से 13.10 बजे, बस्ती से 14.30 बजे, गोरखपुर से 16.15 बजे, कप्तानगंज से 16.58 बजे, घुघली से 17.13 बजे, सिसवा बाजार से 17.35 बजे, खड्डा से 17.58 बजे, बगहा से 18.46 बजे, हरीनगर से 19.08 बजे, नरकटियागंज से 19.43 बजे, चनपटिया से 20.00 बजे, बेतिया से 20.15 बजे, सगौली से 20.37 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 21.09 बजे, पिपरा से 21.25 बजे, चकिया से 21.35 बजे, मेहसी से 21.45 बजे, मोतीपुर से 21.58 बजे, मुजफ्फरपुर से 23.50 बजे, तीसरे दिन ढोली से 00.13 बजे, कर्पूरीग्राम से 00.41 बजे, समस्तीपुर से 01.40 बजे, हायाघाट से 02.02 बजे तथा लहरियासराय से 02.18 बजे छूटकर दरभगा 03.00 बजे पहुॅचेगी।  इसकी संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 22 एवं एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे। 
 

error: Content is protected !!