एटीएम कार्ड बदल कर लोगों के बैंक खातों से रुपये निकालने का आरोपी गिरफ्तार

हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने गुरुवार को एटीएम पर एटीएम कार्ड बदल कर लोगों के बैंक खातों से रुपया निकालने के गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाश से एक तमंचा, कई बैंकों के एटीएम कार्ड और 930 रुपये बरामद किए हैं। गढ़मुक्तेश्वर के पुलिस क्षेत्राधिकारी पवन कुमार ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ गुरुवार सुबह वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान एक युवक की तलाशी लिए जाने पर उससे एक तमंचा और कई बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद हुए। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम जनपद बुलन्दशहर में थाना सलेमपुर के गांव चिट्ठा निवासी ताहिर बताया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इसके बाद पकड़े गए बदमाश से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह एटीएम पर जाकर खड़ा हो जाता है। इस दौरान जो व्यक्ति रुपया निकालने आते हैं और उन्हें एटीएम कार्ड संचालन में परेशानी होती है, तो वह उनकी मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल कर तकनीकि खराबी का कारण बताते हुए उन्हें बदला हुआ एटीएम कार्ड लौटा देता है। बाद में उनके एटीएम कार्ड से रुपया निकाल लेता है। उसने बताया कि उसके गिरोह में उसके गांव निवासी समीर, सलमान और अजमल शामिल हैं, जो विभिन्न एटीएम पर जाकर भोलेभाले लोगों को फंसा कर यह धोखाधड़ी करते रहते हैं। पुलिस ने गिरोह के सभी सदस्यों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तहिर को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।

error: Content is protected !!