Friday, November 14, 2025
Homeकानपुरएचबीटीयू में 29 सितम्बर को होगा दीक्षांत समारोह, तीन छात्रों को मिलेगा...

एचबीटीयू में 29 सितम्बर को होगा दीक्षांत समारोह, तीन छात्रों को मिलेगा कुलाधिपति सम्मान

कानपुर(हि.स.)। हरकोट बटलर टेक्निकल विश्वविद्यालय में 29 सितम्बर को होने वाले दीक्षांत समारोह में तीन छात्रों को कुलाधिपति के सम्मान दिया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति व प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। यह जानकारी बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलपति समशेर सिंह ने दी।

समशेर सिंह ने बताया कि एचबीटीयू के बीटेक केमिकल विभाग के छात्र अभिषेक ओझा को कुलाधिपति स्वर्ण पदक और इसी विभाग की छात्रा खुशी रस्तोगी को कुलाधिपति रजत पदक एवं देवांशी तिवारी को कुलाधिपति कांस्य पदक दिया जाएगा। ऐसा बहुत की कम देखने को मिलता है कि एक ही विभाग के छात्र तीनों पदक मिले।

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की शाम संस्थान में हुई कार्यपरिषद की बैठक में पदक प्राप्त करने वाले छात्रों की सूची तैयार की गई। एमसीए में मानसी गुप्ता को कुलपति स्वर्ण पदक, युगांशी भटनागर को रजत पदक, निखिल गोस्वामी को कुलपति कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कार्यपरिषद में पेंट, ऑयल, केमिकल व अन्य विभागों को मिलाकर कुल 21 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है।

29 सितम्बर को होने वाले दीक्षांत समारोह की हो रही तैयारी

हरकोर्ट बटलर टेक्निकल विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) का दीक्षांत समारोह 29 सितम्बर को होगा। कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए संस्थान में तैयारियां तेजी की जा रही हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले केमिकल विभाग के छात्र अभिषेक ओझा को 9.52, कुलाधिपति रजत पदक पाने वाली खुशी रस्तोगी को 9.23, कुलाधिपति कांस्य पदक प्राप्त करने वाली देवांशी तिवारी को 9.15 सीजीपीए मिला है। इसके अतिरिक्त विभाग में प्रथम तीन स्थान पाने वाले छात्रों को कुलपति स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा।

कुलपति ने बताया कि बाॅयो इंजीनियरिंग की समीक्षा सिंह, सिविल इंजीनियरिंग के सुधीर सिंह, केमिकल इंजीनियरिंग के अभिषेक ओझा, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के ऋषभ कुमार सिंह, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की अनुष्का जायसवाल, इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग के पीयूष राजपूत, फूड टेक्नोलॉजी की आकांक्षा सिंह, आईटी के तरुण सिंह, लेदर टेक्नोलॉजी की अनुष्का पाल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के कार्तिक चौहान, ऑयल टेक्नोलॉजी के हिमांशु शर्मा, प्लास्टिक टेक्नोलॉजी के मानस प्रकाश, पेंट टेक्नोलॉजी के प्रखर कुमार को सम्मानित किया जाएगा।

राम बहादुर/दिलीप

RELATED ARTICLES

Most Popular