एक दिन पहले झंडा फहराना पड़ा भारी, जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूल को भेजा नोटिस 

गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यानि 14अगस्त को इंदिरापुरम स्थित प्रेसिडियम स्कूल को आजादी का पर्व मनाना भारी पड़ गया।  जिला विद्यालय निरीक्षक ने गम्भीरता से लेते हुए स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर एक हफ्ते में जवाब मांगा है। इस मामले की शिकायत ऑल स्कूल पेरेन्ट्स एसोसिएशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवानी जैन व राष्ट्रीय महासचिव सचिन सोनी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से की थी। पत्र में एसोसिएशन ने आरोप लगाया थी कि प्रिसिडियम स्कूल इंदिरापुरम में भारत के बंटवारे व पाकिस्तान की आजादी के दिन ध्वजारोहण किया गया है। इससे बच्चों को देश की आजादी के प्रति गलत व भ्रामक जानकारी प्राप्त होगी। इससे बच्चे भविष्य में 14 अगस्त को ही अपना स्वतंत्रता दिवस माना करेंगे। विषय की गम्भीरता को समझते हुए जिला विधालय निरीक्षक ने प्रिसिडियम स्कूल के प्रबंधक, निदेशक व प्रधानाचार्य के नाम नोटिस जारी किया है। भेजे गए नोटिस में ऑल स्कूल पेरेन्ट्स एसोसिएशन द्वारा की गयी शिकायत व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यलय द्वारा भेजे गए पत्र का अनुपालन न किए जाने का जिक्र करते हुए एक सप्ताह में आख्या प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।

error: Content is protected !!