एंटी रोमियो दल ने तीस दिन में 248 लोगों को किया गिरफ्तार
लखनऊ। प्रदेश में महिलाओं एवं बच्चियों के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम के लिए एंटी रोमियो दल लगातार कार्रवाई कर रहा है। करीब तीस दिनों में 248 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस मुख्यालय के मिली जानकारी के मुताबिक, एंटी रोमियो दल की टीम ने 13 अगस्त से 12 सितम्बर तक प्रदेश के अलग-अलग चौराहों, बाजार, पार्क विद्यालय के आसपास इलाकों के करीब 5,45,797 जगहों पर चेकिंग की। 163 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 248 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, 24,872 लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा गया हैं।