उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को अपनी हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं दी है। 

उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें देश प्रेम, भाईचारा व आपसी सद्भाव बनाए रखने तथा देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने का संदेश देता है । 
उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस अवसर पर देश के स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास व स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, त्याग और संघर्ष पर प्रकाश डाला जाए, ताकि नयी पीढ़ी में एक नई चेतना जागृत हो और देश प्रेम की भावना और अधिक बलवती  हो।
उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के दृष्टिगत मानव श्रृंखला न बनाई जाये तथा स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ निर्धारित  प्रोटोकॉल के तहत किया जाये। 

error: Content is protected !!