उप चुनाव : पहले दिन किसी ने नहीं कराया नामांकन, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम
उन्नाव (हि.स)। बांगरमऊ उपचुनाव के लिए पर्चा दाखिले के पहले दिन शुक्रवार को एक भी नामांकन जिले में नहीं हुआ। हालांकि इस दौरान चौदह लोगों ने पर्चे लिए हैं।
कलक्ट्रेट में पहले दिन ही गहमागहमी रही। बांगरमऊ उपचुनाव सीट की नामजदगी के पहले दिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। कलक्ट्रेट के अंदर व गेट पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात रही। चारों तरफ पुलिस ने बैरियर लगा वाहनों को रोका। वहां तैनात पुलिस किसी को अंदर आने नहीं दिया। पुलिस अधीक्षक ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया था। पहले दिन सीट के लिए किसी ने नामांकन नहीं कराया। जबकि कांग्रेस से आरती बाजपेई, समेत कुल चौदह लोगों ने पर्चे लिए हैं। उधर, हर किसी की नजर पर्चा भरने वाले उम्मीदवारों पर रही। मगर कोई भी उम्मीदवार पर्चा भरने नहीं आया।
भाजपा व सपा ने नहीं घोषित किए उम्मीदवार
नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ उपचुनाव और तेज हो गया है। मगर प्रमुख दल भाजपा व सपा ने अभी तक उम्मीदवार नहीं घोषित किए हैं। उधर, दोनों पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए कई उम्मीदार अपनी ताल ठोक रहे हैं।