लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आईपीएस अफसरों के तबादलों का क्रम जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार की देर शाम को योगी सरकार ने 49 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले कर दिए। इससे पहले गुरुवार की देर रात को आठ जिलों के पुलिस कप्तान समेत 13 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया था।
देर शाम को शासन द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार राजकुमार शुक्ला को सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ नगर से उपाधीक्षक बलरामपुर बनाया गया है। विक्रम सिंह को बुलंदशहर से सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ, दीक्षा सिंह को बुलंदशहर से आगरा, संग्राम सिंह को झांसी से बुलंदशहर, अलका सिंह को सहायक सेना नायक 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर से बुलंदशहर का पुलिस उपाधीक बनाया गया हैं।
इसी प्रकार से राजेश कुमार सिंह तृतीय को हापुड़ से झांसी, विजेन्द्र द्विवेदी को चित्रकूट से हरदोई, शुभ सुचित को हमीरपुर से हरदोई, राजीव प्रताप सिंह को बांदा से इटावा, प्रीति सिंह को मथुरा से फिरोजाबाद में नयी तैनाती मिली है। इनके अलावा आनंद कुमार पाण्डेय को संतकबीर नगर से बांदा, पीयूष कांत राय को अमेठी से कुशीनगर, अजय कुमार श्रीवास्ताव को जौनपुर से सिद्धार्थनगर, रण विजय सिंह को महाराजगंज से जौनपुर, अजय सिंह चौहान को फिरोजाबाद से महाराजगंज, नितेश प्रताप सिंह को कुशीनगर से वारणसी बनाया गया है।
इसी तरह विजय कुमार राना को हरदोई से चित्रकूट,राम प्रकाश प्रथम को बरेली से चित्रकूट, अखिलेश राजन को हमीरपुर, एसएन वैभव पाण्डेय को इटावा से हापुड़, धर्मेन्द्र सिंह चौहान को गाजियाबाद से मथुरा,चमन सिंह चावड़ा को आगरा से बरेली,मनोज कुमार यादव को बलरामपुर से अमेठी, अनिल कुमार तृतीय को वाराणसी से फतेहपुर भेजा गया है।
वहीं, राम प्रकाश द्वितीय को फतेहपुर से संतकबीर नगर, इश्तियाक अहमद को चित्रकूट से सहायक सेना नायक 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र भेजा गया है। रुक्मणि वर्मा को सीबीसीआईडी से अम्बेडकरनगर, राम प्रवेश राय को अम्बेडकरनगर से महोबा, प्रभात राय को पुलिस मुख्यालय प्रयागराज से मीरजापुर, हितेन्द्र कृष्ण को मीरजापुर से सिद्धार्थनगर, श्रीयश त्रिपाठी को सिद्धार्थनगर से देवरिया,लाल प्रताप सिंह को एसटीएफ लखनऊ, दीपक कुमार सिंह को मेरठ से एसटीएफ लखनऊ,अभय प्रताप मल को सीतापुर से जनपद बांदा , रोहित यादव को बांदा से सहायक सेना नायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर, जटाशंकर राव को महोबा से पुलिस अकादमी मुरादाबाद, अवध सिंह को महोबा से सहायक सेना नायक 43वीं वाहिनी पीएसी एटा में नयी तैनाती दी गयी है।
इसी प्रकार से यादवेन्द्र सिंह को उन्नाव से सीतापुर, कालू सिंह को भदोही से महोबा, तारकेश्वर प्रसाद पाण्डेय को श्रावस्ती से उन्नाव, महेन्द्र पाल शर्मा को उन्नाव से श्रावस्ती, कृपाशंकर कनौजिया को गोण्डा से उन्नाव, सुनीता दहिया को सीबीसीआईडी लखनऊ से उन्नाव, मुन्ना उपाध्याय को मंडलाधिकारी सोनभद्र से गोण्डा, प्रयांक जैन को अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ से भदोही, विवेक उपाध्याय को खीरी से मंडलाधिकारी आगरा, भेजा गया है।
वहीं, निशांक शर्मा को सहायक सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा को सोशल मीडिया सेल पुलिस मुख्यालय लखनऊ, राणा महेन्द्र प्रताप सिंह को जौनपुर से सिद्धार्थनगर और अशोक कुमार सिंह को प्रयागराज से जौनपुर बनाया गया है।