लखनऊ(हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी सौगात देने जा रही है। सरकार ने 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी सदस्यों को आयुष्मान योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है। इसके तहत प्रदेश के 11.74 लाख वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ दिया जायेगा। इस संबंध में प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है।
पत्र के माध्यम से प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारियों को वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया है। युष्मान योजना के तहत एक पात्र परिवार एक वर्ष में पांच लाख रुपये तक की नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकता है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 (एनएफएसए) के तरह बनाए गए पात्र गृहस्थी राशन कार्ड के डाटा से ऐसे परिवारों का डाटा लिया गया है। प्रमुख सचिव ने आयुष्मान भव: अभियान के दौरान समयबद्ध कार्य योजना बनाते हुए इस योजना के तहत आच्छादित समस्त परिवारों के समस्त सदस्यों के आयुष्मान कार्ड जारी करने का निर्देश दिया है।
बृजनन्दन/मोहित
