उप्र में दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला
लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया।
कानपुर कमिश्नरेट में तैनात आईपीएस रवीना त्यागी को वहां से हटा कर पुलिस अधीक्षक महिला बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश बनाया गया है। रवीना त्यागी ने कानपुर में डीसीपी यातायात की जिम्मेदारी को बाखूबी तरीके से निभाई है। नगर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था में उनके नेतृत्व में काफी सुधार देखने को मिला है।
इसी तरह पद्जा चौहान को अपर पुलिस महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवाएं मुख्यालय लखनऊ को अपने वर्तमान दायित्यों के साथ महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में महिला शक्तिकरण के कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी भी दी गई है।
दीपक/पदुम नारायण