उप्र में तीन अपर पुलिस अधीक्षक के तबादले
लखनऊ (हि.स.)। राज्य सरकार ने रविवार को तीन अपर पुलिस अधीक्षक के तबादले किए हैं।
इनमें अपर पुलिस अधीक्षक झांसी रहे राहुल श्रीवास्तव को अपर पुलिस अधीक्षक एटीएस लखनऊ का कार्यभार सौंपा गया है। विश्वजीत श्रीवास्तव को पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड के पद से हटाकर उन्हें अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के पद पर नियुक्त किया है। इसके अलावा विवेक त्रिपाठी को अपर पुलिस अधीक्षक विशेष जांच से हटाकर उन्हें झांसी का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।