उप्र में अब राज्य मंत्री मोहसिन रजा पाए गए कोरोना संक्रमित, होम आइसोलेशन में

लखनऊ। प्रदेश में एक के बाद एक कई मंत्री कोरोना संक्रमित होते जा रहे हैं। अब अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और हज राज्य मंत्री मोहसिन रजा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने सोमवार को स्वयं इसकी जानकारी दी।

राज्य मंत्री ने कहा कि पूर्व में उनके स्टॉफ में कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। आज कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखायी देने पर उन्होंने अपनी कोविड 19 जांच कराई, जो पॉजिटिव आई है। उन्होंने अपने सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों से निवेदन किया है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर लें और आवश्यकतानुसार अपनी जांच करा लें।
उन्होंने कहा कि चिकित्सक की सलाह पर वह वर्तमान में अपने आवास पर क्वारंटाइन हैं सभी प्रदेशवासियों से निवेदन है कि पूरी सावधानी बरतें और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें।  
इससे पहले औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना में शनिवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। दो दिन एसजीपीजीआई में रहने के बाद उन्होंने सोमवार को खुद को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल के लिए रेफर करा लिया है। एसजीपीजीआई के कोविड अस्पताल के प्रभारी डॉ. आरके सिंह के मुताबिक कैबिनेट मंत्री का समुचित इलाज किया जा रहा था। उन्होंने अपनी इच्छा से रेफर करया है। उनके इलाज की सभी व्यवस्थाएं यहां मौजूद हैं। वहीं गुरुवार को कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल वायरस की चपेट में आए थे। जबकि बुधवार को पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी और मोहनलालगंज लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कौशल किशोर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री, विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री महेंद्र ,सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी और श्रम निर्माण एवं परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
वहीं कोरोना संक्रमित सैनिक कल्याण, होमगार्ड्स, प्रान्तीय रक्षक दल व नागरिक सुरक्षा मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की मौत हो चुकी है।

error: Content is protected !!