उप्र में अब ऑनलाइन उपलब्ध है पराग का दुग्ध उत्पाद

-ऑनलाइन बिक्री और होम डिलीवरी के लिए ई-कॉमर्स पोर्टल विकसित

-पिछले दो महीनों में पोर्टल के जरिए 106.94 लाख रुपये का हुआ व्यवसाय

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के लोगों को अब अपने घर पर ही पराग दूध और दूध के उत्पाद मिल सकेंगे। इस सुविधा का लाभ प्रदेशभर के सभी जिलों को मिल सकेगा। इसके लिए बकायदा दुग्ध पदार्थों की ऑनलाइन बिक्री और होम डिलीवरी के लिए ई-कॉमर्स पोर्टल (www.paragdairy.com) विकसित कराया गया है। अप्रैल माह में शुरू हुए इस पोर्टल के माध्यम से पिछले दो महीनों में 10 हजार 268 ऑनलाइन ऑर्डर प्राप्त हुए और 106.94 लाख रुपये का व्यवसाय किया गया है।

यही नहीं ग्रामीण अंचलों में पराग ब्रांड के दुग्ध उत्पादकों की उपलब्धता, ग्रामीण महिलाओं द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सुनिश्चित कर उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। योगी सरकार दुग्ध उत्पादन को एक बेहतर व्यवसाय एवं रोज़गार का जरिया मानते हुए इसको बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

इसके लिए गोरखपुर में नवीन ग्रीन फील्ड डेयरी प्लांट की स्थापना की गईं है। इस डेयरी प्लांट की पूरी क्षमता का उपयोग किए जाने के दृष्टिगत वाराणसी मॉडल की तर्ज पर राष्ट्रीय डेयरी प्लांट का संचालन करने के लिए प्रस्ताव किया गया है। इसके अलावा कानपुर में नवीन ग्रीन फील्ड डेयरी प्लांट की स्थापना की गईं है, जिसमें 20 मीट्रिक टन क्षमता का पाउडर प्लांट सम्मिलित है। प्लांट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसका ट्रायल किया जा रहा है।

राज्य सरकार के प्रवक्ता कहते हैं कि योगी सरकार दुग्ध उत्पादन में लगे किसानों एवं पशुपालकों को आगे बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रही है। दुग्ध उत्पादन में विगत वर्षों से पूंजी निवेश एवं उत्तम तकनीकी के समावेश पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके फलस्वरूप उत्तर प्रदेश दुग्ध उत्पादन में लगातार पहले स्थान पर बना हुआ है। इसके साथ ही प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध सहकारिता के माध्यम से उनके दूध का वाजिब मूल्य भी दिलाया जा रहा है। इसके साथ-साथ शहरी उपभोक्ताओ को गुणवत्तापूर्ण दूध भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

दिलीप शुक्ल

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!