उप्र : नौ माह में अब तक गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की गयी 574.71 करोड़ रुपये की सम्पत्ति
लखनऊ(हि.स.)। प्रदेश में संगठित गिरोह बनाकर उनके सरगना और सदस्यों के द्वारा अपराध के तरीकों से कमाई गयी सम्पत्ति को जब्त करने की कार्रवाई लगातार पुलिस प्रशासन की ओर से की जा रही है। एक जनवरी से एक सितम्बर 2020 तक जिला प्रशासन ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत 574 करोड़ 71 लाख 66 हजार 511 रुपये की सम्पत्ति को जब्त किया है।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि एक विशेष अभियान चलाकर अपराधियों पर कार्रवाई जा रही है। एक जनवरी 2020 से 30 सितम्बर 2020 तक गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने 3239 एफआइआर दर्ज की किये हैं। 10620 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही 14(1)गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत 688 प्रकरणों में कार्रवाई की गयी है।
एडीजी के मुताबिक यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। सभी पुलिस कप्तानों को इसे सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा। उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।